New SUV: अगले साल आ सकती है नई Swift, ऐसा है नेक्स्ट जनरेशन का डिजाइन

author-image
एडिट
New Update
New SUV: अगले साल आ सकती है नई Swift, ऐसा है नेक्स्ट जनरेशन का डिजाइन

पॉप्युलर हैचबैक सुजुकी स्विफ्ट (Suzuki Swift) का नेक्स्ट जेनेरेशन मॉडल अगले साल डेब्यू करने वाला है। सुजुकी स्विफ्ट का थर्ड जनरेशन मॉडल 4 साल का सफर तय कर चुका है। यह इस कार का 4th जेनेरेशन मॉडल होगा।नई स्विफ्ट मौजूद मॉडल से एकदम अलग नजर आ रही है। नेक्स्ट जनरेशन स्विफ्ट SUV बेस्ड हो सकती है।

ऐसी होगी नई स्विफ्ट

मौजूदा मॉडल की तुलना में इसकी बॉडी ज्यादा स्ट्रेट होगी। सेकेंड रो में बैठने वाले पैसेंजर्स के लिए मौजूद मॉडल की तुलना में ज्यादा स्पेस भी मिल सकता है। स्विफ्ट को स्पोर्टी मॉडल दिया जाएगा। इसमें 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन लगाया जा सकता है। इसमें 200mm से ऊपर का ग्राउंड क्लियरेंस, बॉडीवर्क पर भारी प्लास्टिक क्लैडिंग मिल सकता है। नेक्स्ट जनरेशन स्विफ्ट को हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। कंपनी के सभी मॉडल अब इसी प्लेटफॉर्म पर तैयार किए जा रहे हैं। नेक्स्ट जनरेशन स्विफ्ट की डिजाइन मारुति की इग्निस से काफी मिलती दिख रही है।

हमेशा से डिमांड में रही स्विफ्ट 

स्विफ्ट को 16 साल पहले ऑटो एक्सपो 2014 में 'कॉन्सेप्ट एस' के नाम से पेश किया गया था। लॉन्चिंग के बाद से स्विफ्ट की डिमांड में लगातार तेजी देखने को मिली है। पिछले 5 फाइनेंशियल ईयर की बात की जाए तो मारुति स्विफ्ट की डिमांड में कमी नहीं आई है। कोविड-19 महामारी के बाद कुछ समय के लिए शोरूम बंद हुए, महीनों का लॉकडाउन लगा, प्रोडक्शन और सप्लाई चेन पर असर हुआ, इन तमाम मुश्किलों के बाद भी ये लोगों की पहली पंसद बनी रही। 

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

New swift Small SUV Next Generation Swift Hatchback Car